featured Food देश बिज़नेस

अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल, इन राज्यों को हुआ नुकसान

dal अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल, इन राज्यों को हुआ नुकसान

 

बीते कुछ दिनों में अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया है, जिससे घर खाने के स्वाद और बजट में काफी वजन पड़ सकता है।

यह भी पढ़े

 

जानिए क्यों आज दिल्ली में सीएनजी की सप्लाई रही बंद…

दरअसल मौजूदा खरीफ सीजन में भारी बारिश से जलजमाव के चलते बुआई कम हुई है तो फसल को नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र के लातूर में छह हफ्ते में अरहर दालों की कीमतें 97 रुपये से बढ़कर 115 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है।

 

dal अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल, इन राज्यों को हुआ नुकसान

इन राज्यों में हुआ ज्यादा नुकसान

कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ फसलों बुआई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक जितने क्षेत्र में टूअर की बुआई हुई है वो बीते वर्ष के मुकाबले 4.6 फीसदी कम है तो उरद की बुआई 2 फीसदी कम क्षेत्र में हुई है। भारी बारिश और जलजमाव से टूअर की बुआई घटी है तो फसल को पहुंचे नुकसान ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में उरद के फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में फसल बेहतर स्थिति में है।

dall अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल, इन राज्यों को हुआ नुकसान

आरबीआई गर्वनर ने कही ये बात

हाल ही में मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान के दौरान आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने धान की बुआई में कमी पर नजर बनाये रखने पर जोर दिया है। आरबीआई गर्वनर ने अपने बयान में कहा कि खरीफ फसलों में धान की बुआई कम हुई है और इसपर बेहद गंभीरता पूर्वक नजर बनाये रखने की जरुरत है।

download अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल, इन राज्यों को हुआ नुकसान

दरअसल देश के कई इलाकों में बारिश नहीं होने के चलते धान की बुआई पर असर पड़ा है जिसके चलते इस वर्ष चावल के उत्पादन में बड़ी कमी आ सकती है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के कमी के चलते धान की बुआई में कमी आई है।

गेहूं की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

इससे पहले गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। देश में गेहूं एमएसपी से महंगा बिक रहा है। देश में गेहूं का MSP फिलहाल 2015 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। हालांकि बाजार में गेहूं की कीमत 2700 से 2750 प्रति क्विंटल तक है यानि गेहूं की कीमतों में एमएसपी के मुकाबले 30 से 35 परसेंट की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Related posts

राष्ट्रीय जनहित पार्टी का सपा को समर्थन, 2022 में बनेगी हमारी सरकार- अखिलेश

Rahul

कावेरी जल मुद्दे को शीर्ष अदालत में उठाएगा तमिलनाडु

bharatkhabar

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- चीन-पाकिस्तान से सावधान रहने की जरूरत, तालिबान बदल सकता है पाकिस्तान नहीं

Saurabh