featured खेल देश

लक्ष्य सेन ने मलेशियाई शटलर को दी शिकस्त, पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सोना

LAKSHY SEN लक्ष्य सेन ने मलेशियाई शटलर को दी शिकस्त, पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सोना

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गया है। इस बार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में गोल्ड जीत लिया है।

लक्ष्य ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी को शिकस्त दी। लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य सेन के लिए फाइन की टक्कर बड़ी कांटेदार रही उनके और जी योंग के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे थे।
लक्ष्य सेन ने यहां अपना पहला गेम 19-21 से गंवा दिया था। एक समय 18-18 से मुकाबला बराबरी पर था लेकिन आखिरी में यहां लक्ष्य पिछड़ गए।

 

Related posts

हिमाचल प्रदेश में नहीं बदला रिवाज, बदल गया ताज, जानिए कहां मिली कांग्रेस को बढ़त, कौन सा जिला बना गेम चेंजर

Rahul

कार चालक की जल्दबाजी  के चलते पेट्रोल पंप में लगी आग, टला बड़ा हादसा

Rani Naqvi

दिल्ली में ओमिक्रॉन की दस्तक, 37 साल के शख्स में संक्रमण की पुष्टि

Saurabh