featured क्राइम अलर्ट दुनिया देश

15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार

NIA

 

एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े

 

Bihar: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का मचा कहर, छपरा के बाद वैशाली में हुई लोगों की मौत

एनआईए की ओर से जानकारी दी गई है कि पकड़े गए इस आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। वह मौजूदा समय में दिल्ली के बटला हाउस रह रहा था। वह बिहार का रहने वाला है।

 

NIA

 

एनआईए ने जानकारी दी है कि पकड़ा गया आरोपी मोहसिन अहमद के दिल्ली के बाटला हाउस जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित घर पर जाकर तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में मोहम्मद शकील अहमद के बेटे और बिहार के स्थायी निवासी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया है।

top isis 15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने 25 जून को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप) और धारा 18, 18 बी, 38, 39, और 40 गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

कट्टर आतंकी है अहमद

isis girl nikah 15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार

एनआईए के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहसिन अहमद कट्टर आतंकी है। वह ISIS का सक्रिय सदस्य है। वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके बाद वह पैसे आतंकियों की मदद के लिए सीरिया और अन्य जगहों पर भेज देता था। इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था। एनआईए ने शनिवार देर रात यह कार्रवाई की। जांच एजेंसी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। एजेंसी मोहसिन से पूछताछ कर भारत में उसके लिंक की पड़ताल करेगी। 15 अगस्त से पहले एनआईए की इस कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है।

Related posts

यूपी चुनावः चौथे चरण में 61 फीसदी लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

Rahul srivastava

बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

Shailendra Singh

गोरखपुर को 162 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh