featured यूपी

Vice Presidential Election 2022: मायावती का बड़ा ऐलान, एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देगी बसपा

bahujan samaj party bsp president mayawati 1642057994 Vice Presidential Election 2022: मायावती का बड़ा ऐलान, एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देगी बसपा

Vice Presidential Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Rashifal: 03 अगस्त का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखें आज का राशिफल

मायावती ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को बसपा अपना समर्थन देगी। मायावती ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में भी मायावती की बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन दिया था।

मायावती ने ट्विट करके लिखा कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।

उन्होंने लिखा कि बीएसपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है, तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।

बता दें कि बीजेपी गठबंधन यानि एनडीए के ओर से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया गया है। जगदीप धनखड़ पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। वहीं विपक्ष के ओर साझा उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है।

Related posts

TokyoOlympic2020: सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम, प्रियंका गांधी ने दी बधाई

Shailendra Singh

देश के वीर-जवानों का देशवासियों से आह्वान, अपने घर में एक दीप शहीदों की याद में प्रज्वलित करे

Breaking News

नोएडा में दौड़ेगी देश की पहली ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी, जानिए क्या है खासियत

Shailendra Singh