featured यूपी

Bundelkhand Expressway: 16 जुलाई को होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम मोदी देगें सौगात

Bundelkhand Expressway Opening of Bundelkhand Expressway now on July 16 Bundelkhand Expressway: 16 जुलाई को होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम मोदी देगें सौगात

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 जुलाई को लोकार्पण कर सकते हैं। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगा आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :-

ENG vs IND 3rd T20: सूर्यकुमार यादव के शतक के बावजूद तीसरे टी20 मैच में हारी टीम इंडिया, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

इससे पहले बीते शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने मुकम्मल तैयारियों का जायजा लिया। वहींस मिश्रा, अवस्थी और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा की।

PM to open Rs 15,000 crore Bundelkhand expressway | The Financial Express

29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास

गौरतलब है कि 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन आगामी 16 जुलाई को कर सकते हैं। पहले यह कार्यक्रम 12 जुलाई को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ काम पूरे नहीं हो पाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे लगभग 28 महीने के रिकार्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।

Bundelkhand Expressway, Built 8 Months Before Deadline, To Open For Public  Next Week

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी है। एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर 4 स्थानों पर फ्यूल पंप बनाने का काम भी चल रहा है। एक्सप्रेसवे का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है जिससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा के लोग लाभान्वित होंगे।

Related posts

टोल प्लाजा पर फास्टट्रैक प्रक्रिया से ही होगा लेनदेन, 1 जनवरी से फास्टट्रैक होगा अनिवार्य

Aman Sharma

सीएम व मंत्री ने संयुक्त रूप से 7 करोड की लागत से नवनिर्मित महिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया

mahesh yadav

छह सितंबर से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं, काम आएगीं ये जानकारियां

Shailendra Singh