featured देश

Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

building collapsed in mumbai 1 died 8 rescued main Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

Mumbai: मुंबई के कुर्ला पूर्व के नायक नगर में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल देर रात नायक नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 12 लोगों का रेस्कयू किया गया। 

ये भी पढ़ें :-

देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए IMD की रिपोर्ट

वहीं, एक की मौत हो गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। वहीं, बताया जा रहा है कि 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

Capture 2 Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

वहीं मौके पर पहुंचीं बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े ने कहा कि इमारत जर्जर हो चुकी है और 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे।

xx Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

मौके पर पहुंचे आदित्य ठाकरे
मुंबई में इमारत हादसे के महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 5-7 लोगों को बचाया गया। सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

d Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

साथ में उन्होंने कहा कि सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम देखेंगे ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी न हो साथ ही कहा कि जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतें खुद खाली कर दी जानी चाहिए। अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है,अब इस पर कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।

Related posts

राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा पेट्रोल पंप पर दिखेगा सरकार का महंगाई में विकास

pratiyush chaubey

पाकिस्तान के साथ सीमा पार गोलाबारी में भारतीय जवान हुआ शहीद..

Mamta Gautam

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार: पीएम मोदी की कुमारस्वामी को बधाई,

mohini kushwaha