featured दुनिया

America: टेक्सास प्रांत में दर्दनाक हादसा, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिले 46 प्रवासी मृत

police tape America: टेक्सास प्रांत में दर्दनाक हादसा, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिले 46 प्रवासी मृत

America: अमेरिका के टेक्सास प्रांत के सैन एंटोनियों शहर में बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले हैं और 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शवों से भरा यह वाहन सैन एंटोनियो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के पास पाया गया।

ये भी पढ़ें :-

Mumbai: नायक नगर में चार मंजिला इमारत ढही, 12 लोगों को किया रेस्कयू, 1 की मौत

सैन एंटोनियो पुलिस ने अभी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सैन एंटोनियो में मैक्सिकन जनरल वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि महावाणिज्य दूत रूबेन मिनुट्टी मौके पर रवाना हो गए हैं।

images 1 America: टेक्सास प्रांत में दर्दनाक हादसा, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिले 46 प्रवासी मृत

मृतकों की राष्ट्रीयता अभी तक नहीं चला पता
मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया,’टेक्सास में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है। मैक्सिको के वाणिज्य दूत घटना स्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना।’

W7AWZCBQAVFKTBCYJNKCLJFMNM America: टेक्सास प्रांत में दर्दनाक हादसा, एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में मिले 46 प्रवासी मृत

अधिक गर्मी की वजह से हादसा: दमकल विभाग
सैन एंटोनियो दमकल विभाग के मुताबिक सोमवार की रात जिन 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उन्हें हीट स्ट्रोक की शिकायत है। फिलहाल ये माना माना जा रहा है कि ये सभी बंद ट्रक के भीतर बैठे हुए थे और भीषण गर्मी की वजह से इनकी तबीयत बिगड़ गई और कई लोगों की जान चली गई। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Related posts

पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तय की नई योजना

Vijay Shrer

UP News: पुलिस के लिए चुनौती बना गिरिराज शिला प्रकरण, चार दिन बीत जाने के बाद नहीं मिला कोई सुराग

Rahul

दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज, टीम इंडिया का केपटाउन जीतने का ख्वाब रहा अधूरा

Saurabh