बिज़नेस

सोने और चांदी में गिरावट जारी, सोना 51 तो चांदी 61 हजार नीचे , जानें आज की कीमतें

gold and silver

सोने में इस हफ्ते आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 62 रुपए सस्ता होकर 50,943 रुपए पर आ गया है।

यह भी पढ़े

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : CM धामी ने दी योग दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं, कहा उत्सव के रूप में मनाया जाए योग दिवस

चांदी भी हुई सस्ती

बात करें अगर चांदी की तो सर्राफा बाजार में ये 206 रुपए सस्ती होकर 60,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर भी दोपहर 1 बजे ये 18 रुपए फिसलकर 60,726 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

gold 1 सोने और चांदी में गिरावट जारी, सोना 51 तो चांदी 61 हजार नीचे , जानें आज की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,833.19 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

Increase in gold and silver prices know new prices 1 सोने और चांदी में गिरावट जारी, सोना 51 तो चांदी 61 हजार नीचे , जानें आज की कीमतें

1 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्‍तेमाल सोने की शुद्धता 91.66 फीसदी।

gold and silver

Related posts

2जी और 3जी स्मार्टफोन यूजर्स भी कर सकेंगे जियो का इस्तेमाल

Rani Naqvi

PNB महाघोटाले में बड़ी कार्रवाई, ज्वैलरी डिज़ाइनर नीवर मोदी के खिलाफ एक्शन

Rani Naqvi

Gold Rate Hindi News: जानें वैश्विक बाजार में क्यों कम हो रही सोने की कीमतें

Trinath Mishra