Breaking News featured देश बिज़नेस

Gold Rate Hindi News: जानें वैश्विक बाजार में क्यों कम हो रही सोने की कीमतें

gold
  • नई दिल्ली

Gold Rate Hindi News: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वैश्विक बाजारों में कम खपत की वजह से मूल्यों में निरंतर कमी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 2.8 फीसदी लुढ़ककर 60700 प्रति किलोग्राम पर आ गई। एमसीएक्स पर दिसंबर के सोने का वायदा 0.8 फीसदी गिरावट से 50249 प्रति 10 ग्राम पर है, तीन दिनों में यह दूसरी गिरावट है। 

सात अगस्त को 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने ने महत्वपूर्ण लाभ दिया है। वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। इस हफ्ते की शुरुआत में यह कुछ रिकवरी देखने से पहले 49,500 से नीचे चला गया था। हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,896.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी की कीमतें भी सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,321 रुपये बढ़कर 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 663 रुपये की गिरावट आई, जो अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रुपये में गिरावट को दर्शाता है. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 73.86 (अनंतिम) पर आ गया।

Gold Rate Hindi News

भारत में आज सोने का भाव 52,740 रुपये से बढ़कर 53,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. आज बुधवार को नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई और चेन्नई में यह 47,700 रुपये तक गिर गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,000 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,530 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,900 और 53,350 प्रति 10 ग्राम थी. यही दरें पटना में 49,000 और 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (Gold Rate Hindi News) 1,882 डॉलर प्रति औंस पर था. जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. पटेल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों ने मार्च के बाद से अपने सबसे बड़े साप्ताहिक घाटा दर्ज किया है. इस सप्ताह सोना 4.6 प्रतिशत गिरा, जबकि चांदी 15 प्रतिशत लुढ़क गई।

सोने के दाम
सोने के दाम में आई गिरावट

इस महीने सोने की औसत कीमत पिछले महीने की तुलना में पांच फीसदी कम थी. दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने (Gold Rate Hindi News) के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है। भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है।

Related posts

सनी लियोनी ने बेटी निशा को लेकर लिखी ये पोस्ट, पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक

mohini kushwaha

अखिलेश ने खोला राज, इस वजह से सपा हारी विधानसभा चुनाव

kumari ashu

युद्ध वीरों के साथ भारतीय सैन्य अकादमी में भारत खबर की खास बातचीत

mahesh yadav