featured पंजाब

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, फॉरेस्ट लैंड में घोटाले का आरोप

wait for at least 1 year before passing judgement on punjab government sadhu singh dharamsot Punjab: कैप्टन अमरिंदर सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, फॉरेस्ट लैंड में घोटाले का आरोप

Punjab: पंजाब के कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सरकार में वन मंत्री रहे व पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें :-

CM Yogi Mathura Visit: मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में की पूजा-अर्चना

पंजाब विजिलेंस ने देर रात साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी है। मोहाली डीएफओ की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए कॉन्ट्रेक्टर ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को रिश्वत देने का खुलासा किया है। इस मामले में दो दलाल भी गिरफ्तार हुए हैं।

धर्मसोत पर घोटाले और घूसखोरी के आरोप
पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर चंडीगढ़ के पास मोहाली की फॉरेस्ट लैंड पर पर्मिशन देने को लेकर बड़े घोटाले और घूसखोरी के आरोप लगे हैं।

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान विजिलेंस की टीम को बताया कि धर्मसोत एक पेड़ काटे जाने के बदले 500 रुपए की रिश्वत लेते थे। इतना ही नहीं वह नए पेड़ लगाने के बदले भी रिश्वत लिया करते थे। रिश्वत के पैसों का हिस्सा सीधे धर्मसोत के पास जाता था

Related posts

शब्बीर शाह से ‘भारत माता की जय’ बुलवाने पर नाराज हुए जज, कहा यह टीवी स्टूडियो नहीं है

Pradeep sharma

राजस्थान ने पंजाब को चटाई धूल, पंजाब ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप कब्‍जा

lucknow bureua

भारत के आगे झुका नेपाल हटाया भारतीय मीडिया से बैन..

Mamta Gautam