Breaking News featured खेल

राजस्थान ने पंजाब को चटाई धूल, पंजाब ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप कब्‍जा

Rajasthan Royals 5 राजस्थान ने पंजाब को चटाई धूल, पंजाब ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप कब्‍जा

जयपुर। किंग्‍स इलेवन पंजाब और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया। यह मैच राजस्‍थान ने 15 रन से भले जीत लिया हो मगर दिल जीता पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई ने। टाई ने मैच में 4 विकेट चटकाए। यह दिन उनके लिए कभी न भूलने वाला है, दरअसल मैदान में आने से पहले टाई को घर से एक दुखद समाचार मिला। इस तेज गेंदबाज ने अपनी दादी मां को खो दिया था। मैच शुरु होने से पहले टाई काफी दुखी थे। वह मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे जिस पर दादी मां लिखा हुआ था।Rajasthan Royals 5 राजस्थान ने पंजाब को चटाई धूल, पंजाब ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप कब्‍जा

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 159 का लक्ष्य मिला थे लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बना पाई।
किंग्‍स इलेवन पंजाब ने टाई को आईपीएल 2018 नीलामी में 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। टाई ने फिलहाल मौजूदा सीजन में काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। 10 मैच खेलने के बाद टाई की गेंदबाजी का इकॉनमी रेट 7.77 ही है, वहीं उनके खाते में 10 विकेट भी दर्ज हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2018 का 40वां मैच खेला गया। इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे की टीम ने अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए पंजाब को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद राजस्थान के 8 अंक हो गए और वो छठे नंबर पर पहुंच गया वहीं पंजाब 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Related posts

प्लेऑफ की जंग निर्णायक मोड़ पर, KKR और KIXP आमने सामने

yogesh mishra

Omicron in India: देश में 4 हजार के पार हुई ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, जानिए राज्यों का क्या है हाल

Neetu Rajbhar

शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, ‘जितनी तारीफ करो उतनी कम’

Pradeep sharma