उत्तराखंड

अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान

Screenshot 1764 अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान

Nirmal अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा जनपद की लाइफ लाइन राष्ट्रीय सड़क मार्ग पिछली आपदा के समय जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो आवागमन के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े

 

India Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 2685 नए केस, 33 लोगों की मौत

जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय को भी काफी नुकसान हो रहा है। नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक का यह सड़क टू लाइन सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी बजट के बाबजूद कछुवा गति से चल रहा है।

Screenshot 1764 अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान

अल्मोड़ा दौरे पर पर आये कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस सड़क मार्ग की हालत काफी खराब है। मेरे द्वारा भी निरीक्षण किया गया है और सड़क को दुरस्त करने निर्देश भी दिये गए हैं और अलग से 50 करोड़ की डी पी आर बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि लोगों बेहतर सड़क मार्ग की सुविधा मिल सके।

Screenshot 1765 अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान

Related posts

अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

Neetu Rajbhar

डेंगू से निपटने में देहरादून ले रहा दिल्ली से सीख, स्वास्थ विभाग कर रहा ये तैयारी

Trinath Mishra

सीबीआई जांच से डरते हैं सीएम हरीश रावतः अजय भट्ट

kumari ashu