featured देश हेल्थ

India Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 2685 नए केस, 33 लोगों की मौत

corona new speed again raised concern infection intensified in 6 states including up haryana 1651108017 India Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 2685 नए केस, 33 लोगों की मौत

India Corona Cases: भारत में कोरोना के रोजाना मामले एक बार फिर 2 हजार के पार दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं और 2,158 मरीज ठीक हुए। वहीं पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :-

Aaj Ka Rashifal: 28 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में हल्की सी तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है। भारत में कुल एक्टिव केस 16,308 तक पहुंच चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

क्या हैं मौजूदा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 494 की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है। देश में अब तक 4,26,09,335 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।

Related posts

पंजाब के बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान, मिलकर चुनाव लड़ेंगे अकाली-भाजपा

lucknow bureua

बजट पेश करने से पहले सीएम योगी करेंगे कैबिनेट मीटिंग

Vijay Shrer

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग एसोसिएशन ने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

sushil kumar