उत्तराखंड

अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र

Screenshot 1767 अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र

Nirmal अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र निर्मल उप्रेती, संवाददाता

गर्मी के मौसम में बीते दो सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है। बावजूद इसके अल्मोड़ा में पेयजल संकट बना हुआ है।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: नैनीताल जनपद के खैरना से लेकर कवारब तक सड़क मार्ग खराब, लोग हुए परेशान

Screenshot 1766 अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र

नलों में दो से तीन दिनों में पानी सप्लाई हो रहा है। जबकि नलों में आ रहा पानी पीने लायक नहीं है। जिसके कारण पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के प्राकृतिक जल स्रोतों में साफ पानी भरने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। नगर के रैलापाली वार्ड में सिमकनी मैदान के धारे में देर रात तक पानी भरने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ लगी है।

Screenshot 1767 अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र

दूर-दराज के क्षेत्रों से अल्मोड़ा में पढ़ाई करने आए छात्र- छात्राओं का कहना है कि नल में साफ पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण रात के 10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे हैं। 10 से 15 लीटर के बर्तन को भरने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। करीब 2 से 3 घंटे इंतजार करने के बाद पानी मिल पा रहा है। छात्र का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा चल रही है। लेकिन पानी भरने के लिए आना पड़ रहा है।

Screenshot 1768 अल्मोड़ा में पेयजल संकट, रात10 बजे से 12 बजे तक पानी भर रहे छात्र

Related posts

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में, उपराष्ट्रपति ने दिलीप जावलकर को सौंपा पुरस्कार

Rani Naqvi

जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण: सीएम तीरथ

Saurabh

देश का अति आधुनिक संस्थान ‘सीपेट’ उत्तराखंड में खुलेगा

mahesh yadav