featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

Screenshot 2022 01 24 121536 अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

Nirmal Almora अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्ननिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की अध्यक्षता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑन लाइन प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन विधानसभा वार आवंटित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु  रेंडमाइजेशन किया जाता है। इस दौरान सभी  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों  को ईवीएम रेंडमाइजेशन के बारे में जानकारी देते हुए उनके आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।

Screenshot 2022 01 24 121445 अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

  • जिले की सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।
  • 52 अल्मोड़ा विधानसभा के 155 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 226  सीयू, 226 बीयू तथा 244 वीवीपैट आवंटित की गई।
  • 48 द्वाराहाट विधानसभा के 149 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 203 सीयू, 203 बीयू तथा 220 वीवीपैट आवंटित की गई।
  • 53 जागेश्वर विधानसभा के 187 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 289 सीयू, 289 बीयू तथा 311 वीवीपैट आवंटित की गई।

Screenshot 2022 01 24 121509 अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

  • 50 रानीखेत विधानसभा के 136 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 200 सीयू, 200 बीयू तथा 216 वीवीपैट आवंटित की गई।
  • 49 सल्ट विधानसभा के 139 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व  सहित 230 सीयू,230 बीयू तथा 246 वीवीपैट आवंटित की गई।
  • 51 सोमेश्वर विधानसभा के 145 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व  सहित 202 सीयू,202 बीयू तथा 219 वीवीपैट आवंटित की गई।

Related posts

उत्तराखण्ड के सितारगंज की खुली जेल परिसर में अवैघ खनन के आरोपी जेल अधीक्षक बर्खास्त

bharatkhabar

भारत और कई अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन ले रहा लगातार फैसले

Rani Naqvi

मेरठ: सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को उड़ाने की धमकी, गोपनीय चिठ्ठी से मचा हड़कंप

Saurabh