featured धर्म

Aaj Ka Panchang: 28 मई 2022 का पंचांग, जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Aaj ka panchang

Aaj Ka Panchang: आज 28 मई 2022 शनिवार का दिन है। ज्येष्ठा मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि 01:09 PM तक उसके बाद चतुर्दशी तिथि है। सूर्य वृष राशि पर योग-शोभन 10.29 PM तक इसके बाद अतिगंड, करण- वणिज, विष्टि व शकुनि हैं। आज का दिन बहुत शुभ फलदायक है।

आज 28 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष-
  • शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079

आज की तिथि

  • तिथि- त्रयोदशी तिथि 01:09 PM तक उसके बाद चतुर्दशी तिथि
  • नक्षत्र- भरणी – 04:39 AM तक उसके बाद कृत्तिका
  • करण- वणिज, विष्टि व शकुनि
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग- शोभन 10.29 PM तक इसके बाद अतिगंड
  • वार- शनिवार

सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:14 AM
  • सूर्यास्त- 6:54 PM

चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 04:16 AM
  • चन्द्रास्त- 05:06 PM

Related posts

योगी के राज में यूपी के सभी स्कूलों में योगा हुआ अनिवार्य

kumari ashu

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, मांगे 927 करोड़ रुपये

Rahul

नवरात्र के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की आराधना

shipra saxena