featured यूपी

योगी के राज में यूपी के सभी स्कूलों में योगा हुआ अनिवार्य

yogi 1 1 योगी के राज में यूपी के सभी स्कूलों में योगा हुआ अनिवार्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में योगाभ्यास कराना अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री पद का कार्यभार संभाल रहे दिनेश शर्मा का कहना है कि राज्य के हर स्कूल में अब रोजाना योग सिखाया जाएगा।

yogi adityanath 1 2 योगी के राज में यूपी के सभी स्कूलों में योगा हुआ अनिवार्य

पाठ्यक्रम में योग होगा अनिवार्य

दिनेश शर्मा के मुताबिक अब प्रदेश के तमाम स्कूलों में योगा पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय माना जाएगा। दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य के स्कूलों में अब अंग्रेजी पहली क्लास से ही पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी। बता दें कि यूपी के सभी स्कूलों में वर्तमान समय में छठीं क्लास से अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू होती है।

नकल पर कसेगी नकेल

गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सर्तक है पहले सरकार की ओर से नकल पर नकेल कसने के लिए निर्देश दिए गए। परीक्षा में नकल ना हो। नकल पर नकेल कसने के लिए सरकार ने 57 केंद्रों को परीक्षा लेने से रोक लगा दी है तो वहीं 111 परीक्षा केंद्र के 178 निरीक्षकों के साथ-साथ 70 से ज्यादा छात्रों पर सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

बात दें कि उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और हर बार की तरह इस बार भी नकल करने की शिकायते काफी मिली जिसके चलते योगी सरकार ने नकलचियों को सबक सिखाने कुछ दिन पहले हेल्पलाइन नंबर सहित वाट्यअप नंबर जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति नकल के संबंध में सूचना दे सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 है। शिकायत मिलते ही संबंधित जिले के अधिकारी तुरंत इस पर कार्यवाई करेंगे। बताया जा रहा है ये नंबर हर दिन 12 घंटे काम करेगा और इस दौरान आप इस पर नकल संबंधित सूचना दे सकते है।

 

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 108 अंक का उछाल, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

रामलला के बाद मां सरयू का सीएम योगी ने किया वंदन

piyush shukla

कोरोनाकाल में अव्‍यवस्‍था पर लगाई फटकार, दी ये बड़ी चेतावनी

sushil kumar