featured बिज़नेस

Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 16000 के पार

stock market 1 1 Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 16000 के पार

Share Market Update: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने बीते दिन की जोरदार गिरावट से उबरते हुए 773 अंक या 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला।

ये भी पढ़ें :-

Azam Khan Bail: दो साल बाद जेल से रिहा हुए आजम खां, दोनों बेटों व शिवपाल यादव ने किया स्वागत

1547 शेयरों में आई तेजी
लगभग 1547 शेयरों में तेजी आई है, 257 शेयरों में गिरावट आई है और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और दिनभर जोरदार गिरावट के साथ कारोबार किया।

बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक या 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक या 2.65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को 6.7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।

आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.17 फीसदी ऊपर बना हुआ है। जेएसडब्ल्यू स्टील 5.13 फीसदी की उछाल पर है। अडानी पोर्ट 3.85 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है और टाटा स्टील 3.74 फीसदी की मजबूती के साथ दिखाई दे रहा है। डॉ रेड्डीज लैब्स में 3.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

Related posts

प्रयागराजः शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए दायर याचिका खारिज, HC ने दिया ये जवाब

Shailendra Singh

नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की

mahesh yadav

नई जनसंख्या नीति पर सपा का पलटवार, कहा- भाजपा कर रही है सिर्फ मार्केटिंग इवेंट

Shailendra Singh