featured देश हेल्थ

India Corona Cases: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 2364 नए कोरोना केस, 10 लोगों की हुई मौत

coronavirus 8 scaled e1604638810593 India Corona Cases: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 2364 नए कोरोना केस, 10 लोगों की हुई मौत

India Corona Cases: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में कुल 2364 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 10 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15419 तक पहुंच चुकी है।

बीते 24 घंटे में 2582 लोगों ने दी कोरोना को मात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 18 मई को देश में कुल 1829 नए कोरोना केस सामने आए थे और 33 लोगों की इससे मौत हुई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में 2582 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कोरोना महामारी से कुल मौतें 5,24,303 हो गई है। वहीं, देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या 4,31,29,563 हो गई है।

दैनिक संक्रमण दर 0.50 फीसदी
मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.50 फीसदी और साप्ताहिक दर 0.55 फीसदी दर्ज की गई। देश में बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,89,841 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 फीसदी दर्ज की गई।

अब तक 191.79 करोड़ से अधिक लोगों की लगी कोविड डोज
कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण जारी है। अब तक 191.79 करोड़ से अधिक कोविड खुराक दी जा चुकी है।

Related posts

सीएम धामी ने की पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की घोषणा, कहा- शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर होगा स्कूलों का नामकरण

Saurabh

वेस्‍टर्न और क्‍लासिकल के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है रेखा का राफ्ता राफ्ता

mohini kushwaha

कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक का सरकार पर हमला, कहा लाला रामदेव पर क्यों केस नहीं दर्ज हो रहा ?

pratiyush chaubey