featured देश राजस्थान

जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

muslims759 जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर जमकर बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

यह भी पढ़े

Eid Mubarak 2022: देश में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई

एक तरफ जहां लोगों ने सूरसागर इलाके में विधायक के घर के बाहर आगजनी की। तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

muslims759 जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

जोधपुर के कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। आज पत्थरबाजी में एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कल रात को 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

उदयमंदिर
नागोरी गेट
सदर कोतवाली
सदर बाजार
सुरसागर
सरदारपुरा
​​​​​​​खांडाफलसा
​​​​​​​प्रतापनगर
​​​​​​​देवनगर
​​​​​​​प्रतापनगर सदर

इससे पहले, सोमवार रात को झंडे और लाउड स्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई थी। मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोग जालोरी गेट इलाके में जुटकर फिर से उपद्रव फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

eid जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

हालात का फीडबैक लेने के लिए उन्होंने एक हाईलेवल मीटिंग भी बुलाई है। मुख्यमंत्री ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। इससे पहले आज सुबह जोधपुर के शनिचर थाना इलाके में उपद्रवियों ने 20 से ज्यादा गाड़ियों के कांच तोड़ दिए और कई एटीएम में भी तोड़फोड़ की है।

police011 27 1631090322 490347 khaskhabar जोधपुर : नहीं थम रहा बवाल, 12 घंटे में 3 बार हिंसा,10 इलाकों में लगाया कर्फ्यू, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Related posts

आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारिख का ऐलान, नायडू और नजमा के नाम पर लगी अटकलें

Pradeep sharma

DMK सांसद के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में हुआ जोरदार हंगामा, मांगनी पढ़ी माफ़ी

Rahul

ईवीएम पर जो विवाद है उस विषय पर निर्वाचन आयोग हर तरह की आलोचना का सामना करने के लिए तैयार

Rani Naqvi