featured देश

गुरुग्राम: मानेसर में झुग्गियां में लगी आग, एक महिला की मौत, 6 घायल

दीवाली

गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर छह में भीषण आग से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियां जल कर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन दर्जन दमकल गाड़ियां लगी हुईं हैं। आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी घायल का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें :-

योगी सरकार का एक्शन, मंदिर हो या मस्जिद तेज आवाज होते ही उतरेंगे लाउडस्पीकर

झुग्गियों में खाना बनाते समय लगी आग
मानेसर के सेक्टर 6 में रात को करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गियों में खाना बनाते समय आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 1 घंटे में ही आग करीब 50 एकड़ में बनी हजारों झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियां अभी भी लगी हैं।

तेज आंधी के दौरान झुग्गियों में लगी आग
दमकल अधिकारियों के अनुसार रात को आई तेज आंधी के दौरान इन झुग्गियों में आग लगी। आग की घटना खुले में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी। इस भीषण आग के कारण चारों ओर चीख पुकार मच गई। झुग्गियों में लगे सिलेंडरों में रुक रुक के ब्लास्ट होते रहे।

Related posts

सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम में प्रवेश की प्रकिया

mahesh yadav

Aaj Ka Rashifal: 29 जुलाई को इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

अब ये आंतकी संभालेगा  हिज्बुल मुजाहिद्दीन की कमान, पेशे से है डॉक्टर, कर चुका है ये बड़े 5 पाप

Shubham Gupta