featured Mobile साइन्स-टेक्नोलॉजी

Whatsapp Voice Call: व्हाट्सएप वॉइस कॉल पर एक साथ 32 लोगों से कैसे हो कनेक्ट, जानिए इस नए फीचर के बारे में

Whatsapp Voice Call Whatsapp Voice Call: व्हाट्सएप वॉइस कॉल पर एक साथ 32 लोगों से कैसे हो कनेक्ट, जानिए इस नए फीचर के बारे में

Whatsapp Voice Call || व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की पेशकश करते हुए व्हाट्सएप वॉइस कॉल (Whatsapp Voice Call)  के तहत एक साथ 32 लोगों को जोड़ने की अनुमति दे दी है। आपको बता दें इससे पहले केवल 8 लोग ही व्हाट्सएप कॉल पर कनेक्ट हो सकते थे लेकिन इसकी सीमा में विस्तार कर दिया गया है। व्हाट्सएप के नए फीचर को एंड्रॉयड और एप्पल आईओएस के लिए रोल आउट किया गया है। तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल (Whatsapp Voice Call) के तहत कैसे एक साथ 32 लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान व्हाट्सएप ने आखिरी बार ग्रुप वाइज और वीडियो कॉलिंग की सीमा को बढ़ाकर आठ कर दिया था लेकिन अब व्हाट्सएप वॉइस कॉल पर एक साथ 32 लोगों से जुड़ा जा सकता है। व्हाट्सएप का यह रोलआउट गूगल एंड्राइड और एप्पल आईओएस पर हो रहा है। 

कहां हुआ अपडेट

व्हाट्सएप के अपडेट किए गए सेक्शन को FAQ सेक्शन कहा गया है जिसमें एक साथ 32 लोगों को व्हाट्सएप का उपयोग करते हुए मुफ्त में वॉइस कॉल की अनुमति दी गई है। एप्पल यूज़र्स भी नए वॉइस कॉल लिमिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के नए डिजाइन में क्या है खास

ऐप स्टोर की लिस्ट द्वारा जा जा की गई जानकारी के मुताबिक 32 लोगों तक एक साथ वॉइस कॉल पर जोड़ने वाला यह नया फीचर पेश किया गया है। जिसमें सोशल ऑडियो, लेआउट स्पीकर, हाईलाइट और वेवफॉर्म के साथ अपग्रेड इंटरफ़ेस दिया गया है। 

कैसे हो एक साथ 32 लोगों से कनेक्ट

व्हाट्सएप के नए फीचर के तहत आप पहले की तरह नॉर्मल वॉइस कॉल (Whatsapp Voice Call) करेंगे। और फिर दूसरे यूजर्स को कॉल में जोड़ सकते हैं। आपको साइड में ऊपर की ओर ऐड का विकल्प दिखाई देगा। उसे टैब करें और अपने फोन में सेव नंबर को या फिर व्हाट्सएप पर चैट किए गए लोगों को कॉल कर सकते हैं। इस तरह आप वॉइस कॉल के जरिए एक साथ 32 लोगों से जुड़ सकते हैं।

 

Related posts

शौचालय की जाली तोड़कर फरार हुआ किशोर, आगरा जिले के किशोर न्यायालय में करना था पेश

Aman Sharma

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस प्रवक्ता बोली बीजेपी की गांव में जाने की हिम्मत नहीं

Rani Naqvi

नेशनल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने मराठा आरक्षण का किया समर्थन

rituraj