featured दुनिया

France Election: इमैनुएल मैक्रों फिर बने फ्रांस के राष्ट्रपति, दक्षिणपंथी नेता मरीन ले को दी मात

Emmanuel Macron France Election: इमैनुएल मैक्रों फिर बने फ्रांस के राष्ट्रपति, दक्षिणपंथी नेता मरीन ले को दी मात

France Election || इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। इमैनुएल मैक्रों ने 58.2 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल की। वही दक्षिणपंथी नेता मरीन ले को केवल 41.8 वोट मिले। जानकारी के मुताबिक कोरोना से बेहतर ढंग से निपटारे की वजह से लोग इमैनुएल मैक्रों पसंद कर रहे थे। 

आपको बता दें फ्रांस में 2002 के बाद कोई नेता दोबारा राष्ट्रपति नहीं चुना गया था। लेकिन इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने इस सिलसिले को तोड़ दिया है। हालांकि इस बार जीत का अंतर बेहद कम रहा है। गौरतलब है कि 2017 में इमैनुएल मैक्रों को 66.1 फीसदी वोट हासिल हुए थे। जबकि मरीन ले को 33.9 फीसदी वोट पर ही संतोष करना पड़ा था।

जीत के बाद बधाई का दौर जारी

इमैनुएल मैक्रों की जीत के बाद दुनिया भर से उन्हें बधाई मिल रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फ्रांस के राष्ट्रपति को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि “फ्रांसीसी राष्ट्रपति के तौर पर आपको दोबारा चुने जाने की बधाई। मैं उम्मीद करता हूं। हम उन सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। जो हमारे देश के साथ दुनिया के लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं।” 

वहीं इटली के प्रधानमंत्री ने बयान जारी करते हुए इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी है उन्होंने कहा है कि “फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों की जीत पूरे यूरोप के लिए बहुत अच्छी खबर है।”

भारत के लिए क्या है फ्रांस चुनाव के मायने

फ्रांस के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं फ्रांस की अब तक कोई भी सरकार भारत विरोधी नहीं रही है। इमैनुएल मैक्रों अपनी रैलियों में साफ कर चुके हैं कि भारत उनके एजेंडे में फास्ट प्रयोरिटी के तौर पर है। इसके अलावा फ्रांस ने हमेशा से संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थाई सदस्यता के पक्ष में रहा है। 

Related posts

Russia-Ukraine War: अमेरिका ने पुतिन के परमाणु आदेश को बताया खतरनाक

Saurabh

पतली कमर चाहिए तो डाइटिंग छोड़िए, तनाव पर कीजिए काबू

Yashodhara Virodai

राजेदव की पत्नी को शहाबुद्दीन की धमकी, केस लो वापस नहीं तो होंगे टुकड़े

shipra saxena