दुनिया

फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन

France Former Pm फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन

पेरिस। फ्रांस के पूर्व सोशलिस्ट प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का शनिवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोकार्ड 1988 से 1991 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे। उस वक्त फ्रांस्वा मितरांद राष्ट्रपति हुआ करते थे। रोकार्ड 1993 से 1995 से सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव भी रहे।

France Former Pm

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने रोकार्ड के शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए रोकार्ड को ‘देश की एक महान हस्ती’ बताया।

उन्होंने एक बयान में कहा, “माइकल रोकार्ड यथार्थपूण सपने देखने वाले, कट्टरपंथी सुधारवादी, धरती एवं मानव भाग्य की किस्मत थे।”

ओलांद ने कहा, “माइके रोकार्ड के अंदर राजनीतिक जिम्मेदारी की एक गजब की समझ थी। उन्होंने सीधी वार्ता पर जोर दिया।”

वहीं, फ्रांस के वर्तमान प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने रोकार्ड को राजनैतिक स्वतंत्रता और अधिकार विभाजन के लिए आवाज उठाने वाला, वैश्विक निवासी और ग्लोबल वार्मिग की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया।

उन्होंने कहा, “वह हमेशा ईमानदारी, बुद्धिमानी एवं जुनून की एक मिसाल रहेंगे।”

(आईएएनएस)

Related posts

Russia-Ukraine War: कीव के एक टीवी टावर पर रूसी सेना ने किया हमला, 5 लोगों की मौत

Rahul

कोरोना की दवाई बनकर हुई तैयार , नाक में लगेगा इंजेक्शन..

Rozy Ali

देश की एक और बेटी ने किया मदद के लिए सुषमा को याद

Rani Naqvi