featured मनोरंजन राजस्थान राज्य

IAS Tina Dabi Wedding: टीना डाबी की प्रदीप गवंडे के साथ शादी आज, मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होंगी शादी की रस्में

Screenshot 2022 03 29 130023 IAS Tina Dabi Wedding: टीना डाबी की प्रदीप गवंडे के साथ शादी आज, मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होंगी शादी की रस्में

IAS Tina Dabi Wedding || आईएएस टॉपर टीना डाबी आज जयपुर के एक होटल में डॉक्टर प्रदीप गवंडे के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। जयपुर के एक होटल में शादी को लेकर शानदार तैयारी की गई है। मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जीवन के इस खूबसूरत पल में उनके साथ सिर्फ परिवार एवं काफी करीबी लोग मौजूद रहेंगे। शादी की रस्मों के बाद 22 अप्रैल को इसी होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। वही मेहमानों के लिए होटल में 50 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं।

मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाजों से होंगी शादी की रस्में

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवंडे की शादी मराठी-राजस्थानी रीति रिवाज में होगी। प्रदीप गवंडे मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वही टीना डाबी की मां भी मराठी है और उनके पिता राजस्थानी है। इसीलिए शादी की सभी रस्मों में मराठी और राजस्थानी परंपराओं का मिश्रण देखने को मिलेगा। इसको लेकर होटल में खास इंतजाम किए गए।

मेहमानों को परोसे जाएंगे ये खास व्यंजन

जयपुर के मशहूर होटल में टीना डाबी की शादी को लेकर तैयारियां चल रही है। खाने के मैन्यू में राजस्थानी, चाइनीस, पंजाबी, मराठी, गुजराती व्यंजनों को परोसा जाएगा। बता दें यह शादी राजस्थानी व मराठी रीति-रिवाजों से संपन्न होगी।

दोस्ती बदली प्यार में

आईएएस टीना डाबी फिलहाल वित्तीय विभाग में संयुक्त सचिव पद पर हैं। वही उनके मंगेतर प्रदीप गवंडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव पद पर हैं। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए। टीना डाबी और प्रदीप गवंडे ने कहा था कि उनकी मुलाकात चिकित्सा विभाग में पोस्टिंग के दौरान हुई थी। और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। 

Related posts

निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों की सजा को बरकरार रखा

kumari ashu

पलायन को रोकने के लिए बनाई गई वेबसाइट, सीएम ने किया उद्घाटन

lucknow bureua

बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना बाप को पड़ा महंगा, जिंदा जलाया

Pradeep sharma