December 5, 2023 11:24 pm
featured देश हेल्थ

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 66% बढ़े कोरोना के मामले, 40 लोगों की हुई मौत

09 04 2022 Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में 66% बढ़े कोरोना के मामले, 40 लोगों की हुई मौत

Corona Update || देश में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर पसारना शुरू कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,067 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.03 % हो गया है। 

12 हजार से अधिक हुए सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,340 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 480 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,25,13,248 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 186.90 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 186.90 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3,00,918 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 83.14 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में फिर हुई बढ़ोतरी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 5,22,006 हो गई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को पत्र लिखा है। केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम राज्य में कड़ी नजर बनाए रखने और जरूरी एहतियात बरतने को लेकर सलाह दी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्राथमिक टीकाकरण और सतर्कता खुराक लगाने वालों के साथ नए मामलों के समूह को निगरानी एवं संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए है।

Related posts

गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल

Rahul

Women’s Day: शादी के बाद महिलाओं को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, बाद में होता है बेहद अफसोस

Neetu Rajbhar

धन शोधन कानून के तहत ईडी ने नेता अलागिरी के बेटे की संपत्ति जब्त की

bharatkhabar