featured बिज़नेस

Share Market Today : शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 174 की तेजी, निफ्टी में बढ़ोतरी

share market Share Market Today : शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 174 की तेजी, निफ्टी में बढ़ोतरी

Share Market Today : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत हुई है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की तेजी के साथ 60,786 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 18080 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है।

लेकिन तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते गिरावट आ गई। सेंसेक्स 109 और निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

चढ़ने वाले शेयर
आज के ट्रेड में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एम एँड एम 1.64 फीसदी, सन फार्मा 1.47 फीसदी, मारुति 1.35 फीसदी, टीसीएस 1.07 फीसदी, पावर ग्रिड 0.95 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.95 फीसदी, एनटीपीसी 0.87 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.81 फीसदी और एचयूएल 0.72 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोमवार को आई थी जोरदार तेजी
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त लेते हुए बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1335 की तेजी के साथ 60,612 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 383 अंकों की उछाल भरते हुए 18,053 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

अयोध्या: नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते प्राइवेट बस के पलटी, 3 लोगों की मौत

Related posts

2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, यूपी की बैंकों में 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन होगा प्रभावित

Saurabh

Nirjala Ekadashi 2022: आज है निर्जला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि

Rahul

गुरुग्राम में बच्चों पर हुए हमले से दुखी केजरीवाल, बोले-हमे बख्श दो

Breaking News