featured देश यूपी

2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, यूपी की बैंकों में 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन होगा प्रभावित

1633833925653255 0 2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी, यूपी की बैंकों में 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन होगा प्रभावित

देशभर में बैंककर्मी निजीकरण के विरोध में आगामी दो दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। दो राष्ट्रीकृत बैंकों का निजीकरण किये जाने के फैसले के विरोध में देश भर के 11 लाख कर्मचारी लामबंद हो गए हैं।

SBI Customers' Banking Data Left Exposed Online, Says Report, एसबीआई की  बड़ी चूक के कारण खाताधारकों का डेटा खतरे में: रिपोर्ट

2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

देशभर में बैंककर्मी निजीकरण के विरोध में आगामी दो दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। दो राष्ट्रीकृत बैंकों का निजीकरण किये जाने के फैसले के विरोध में देश भर के 11 लाख कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। ये कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को लखनऊ सहित देश भर हड़ताल करेंगे, जिससे 1.18 लाख शाखाओं में तालाबंदी रहेगी। इनमें 9.34 लाख राष्ट्रीयकृत बैंक एवं 1.66 लाख ग्रामीण बैंक के कर्मचारी शामिल हैं।

यूपी की बैंकों में 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित

बताया जा रहा है कि दो दिन की हड़ताल से यूपी की बैंकों में 1200 करोड़ रुपये का लेन-देन प्रभावित होगा। लखनऊ में हड़ताल के पहले दिन 16 दिसंबर को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा एवं दूसरे दिन 17 दिसंबर को इंडियन बैंक हजरतगंज के समक्ष 900 बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदर्शन करके सभा करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का एलान किया है।

मांगे माने जाने पर हड़ताल वापस लेने की कही बात

वहीं बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे मान लेती है तो वो अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हड़ताल होगी। अगर आप आने वाले दिनों में बैंकों में किसी काम के लिए जा रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपका किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। अगर बैंक का कोई महत्वपूर्ण काम है तो उसके लिए बैंक जाने से पहले इन तिथियों पर गौर कर लें।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कुंभ मेले की समीक्षा, अधिकारियों को दिए समय से व्यवस्था बनाने के निर्देश

Aman Sharma

कोरोना के बीच खुले रेड लाइट एरिया लेकिन किसिंग पर लगा पूरी तरह से बैन..

Mamta Gautam

Uttar Pradesh: शिवपाल यादव करने लगें महाभारत की बात, मुलायम यादव की कुर्बानी पर क्या फिर छिड़ी जंग?

Neetu Rajbhar