featured देश

Rajya Sabha के नवनिर्वाचित 6 सदस्यों ने ली शपथ

किसान बिल

राज्यसभा (Rajya Sabha) के नव निर्वाचित 6 सदस्यों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। राज्यसभा (Rajya Sabha) के ये सभी राज्यसभा सांसद असम, केरल और नागालैंड से नाता रखते हैं। 

इन राज्य सभा सदस्यों ने ली शपथ

असम से राज्यसभा सांसद के तौर पर पबित्रा मार्गेरिटा और रंगवरा नारजारी, केरल से जेबी माथेर हिशाम, संदोश कुमार, ए. रहीम, वही नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक ने शपथ ली।

आपको बता दें नागालैंड से भाजपा के एस. फांगनोन कोन्याक निर्विरोध राज्यसभा सीट से चुनी गई हैं। इसी के साथ वह संसद में उच्च सदन में बर्थ पाने वाली राज्य की पहली महिला राज्यसभा सांसद बन गई है। एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड भाजपा महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं।

आपको बता दें हाल ही में 31 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इस चुनाव में भाजपा ने तीनों पूर्वांचल राज्य असम, त्रिपुरा और नागालैंड से 3 राज्यसभा सीटें हासिल की। वही भाजपा गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने असम में एक राज्यसभा (Rajya Sabha) सीट पर जीत हासिल की।

Related posts

हरियाणा सरकार ने बातचीत के लिए किसानों को भेजा न्योता, लिस्ट से गायब राकेश टिकैत का नाम

Neetu Rajbhar

पुलिस ने 3 हिजबुल आतंकवादी को गिरफ्तार कर चार आतंकी घटनाओं का किया पर्दाफास

Trinath Mishra

मिथुन ने दिया राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा

Anuradha Singh