featured धर्म

Chaitra Navratri 2022: हर मनोकामना को पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्र अपनाएं ये खास उपाय

नवरात्रि 2 Chaitra Navratri 2022: हर मनोकामना को पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्र अपनाएं ये खास उपाय

चैत्र नवरात्र की शुरुआत 2 अप्रैल से हो चुकी है जोक 10 अप्रैल तक चलेंगे हिंदू धर्म में इस त्यौहार का काफी अधिक महत्व माना जाता है इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार नवरात्र के 9 दिनों में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसी के साथ सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में मनोकामना को पूर्ण करने के लिए भक्तजन अपने घर में अखंड ज्योत जलाते हैं जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्र के दिनों में कुछ खास उपाय अपनाने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसी के साथ भक्तों को हर कार्य में सफलता की प्राप्ति और दुखों से छुटकारा मिलता है। 

नवरात्र में करें ये उपाय
  • जीवन की सभी बाधाओं को समाप्त करने के लिए नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा को लाल चुन्नी में पांच प्रकार के मेवे रखकर भोग लगाएं।
  • मनोकामना की पूर्ति के लिए मां दुर्गा के मंदिर में जाकर लाल पताका चढ़ाएं।
  • आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा को खाने में कुछ सिक्के मिलाकर अर्पित करें इसके बाद अर्पित किए गए सिखों को जरूरतमंद व्यक्ति को बांट दें। ऐसा करने से आपको कर जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। 
  • अपनी हर इच्छा पूर्ति के लिए एक पान के पत्ते में सुपारी और सिक्का रखकर मां दुर्गा को समर्पित करें।
  • नवरात्रि के दिनों में सोने चांदी की सामग्री को खरीदना काफी शुभ माना जाता है। स्वास्तिक, हाथी, कलश, दीपक, गरूड़, कमल, श्री यंत्र आदि खरीद लें और मां दुर्गा के चरणों में समर्पित करें। नवरात्र के आखिरी दिन इसे उठाकर लाल या गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
  • गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए मां दुर्गा को पान के पत्ते में थोड़ा सा केशर रखकर रोजाना अर्पित करें। और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। 

Related posts

गंगा यमुना के संगम जितना ही पवित्र है काशी और तमिलनाडु का संगम : पीएम मोदी

Nitin Gupta

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,2 आतंकी ढेर

rituraj

CHINA दौरे पर IMRAN KHAN के लिए शर्मनाक स्थिति,  बीजिंग में रहकर करनी पड़ी वर्चुअल मीटिंग

Rahul