featured देश

ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़े, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन

PTI04 24 2021 000120A 1619272465136 1641572422757 ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़े, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन

ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में उपद्रवियों ने 40 मिट्टी के चूल्हे तोड़ दिए। इन चूल्हों का उपयोग भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाने के लिए किया जाता था। इस घटना से सभी हैरान हैं. पुलिस और मंदिर प्रशासन इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है।

जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन
इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम का गठन मंदिर सुरक्षा प्रशासकों और नीति प्रशासकों से की ओर से की गयी है। टीम ने कुछ सेवायतों और जगन्नाथ टेंपल पुलिस से पूछताछ की।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि दो दिन की जांच और टीम की रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रसोईघर में सीसीटीवी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, सुरक्षा कड़ी करने के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :-

UP News: सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान को दिखाई हरी झंडी, कहा- सभी विधायक एक-एक स्कूल को लें गोद

वहीं, जिन चूल्हों की तोड़-फोड़ की गयी उसमें लकड़ी का उपयोग करके 15,000 भक्तों के लिए सेवा की जाती थी। जगन्नाथ मंदिर की रसोई में पुजारी प्रतिदिन एक लाख भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार कर सकते हैं।

Related posts

सोमवार को NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता

Pradeep sharma

मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर भारत ने की चीन की आलोचना

Breaking News

सीएम रावत ने एसडीआरएफ द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Rani Naqvi