दुनिया

‘संघर्ष के कारण 77,826 लोगों ने मोसुल से किया पलायन’

mosul 'संघर्ष के कारण 77,826 लोगों ने मोसुल से किया पलायन'

जेनेवा। मोसुल पर फिर से कब्जा करने के इराक के सैन्य प्रयास शुरू होने के बाद से करीब 77,826 लोग मोसुल से पलायन कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के इराक मिशन के प्रमुख थॉमस लोथार वेस ने शुक्रवार को कहा, हम विस्थापितों और उन्हें शरण देने वालों दोनों के लिए सर्दियों के मौसम से मुकाबला करने को लेकर चिंतित हैं।

mosul

उन्होंने कहा, अब जबकि बारिशें शुरू हो गई हैं, अस्थायी आश्रयस्थलों में रहने वालों को ठंड से जोखिम है। यह उनके, खासतौर पर वृद्धों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है।संगठन के नवीनतम आंकड़े के अनुसार, सैन्य अभियानों के कारण हाल ही में विस्थापित हुए लोगों में से 80 प्रतिशत औपचारिक शिविरों में रह रहे हैं।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएससीआर) ने मोसुल के हाल ही में फिर से नियंत्रण में लिए गए शहरों और कस्बों में 8,000 से भी अधिक किट वितरित किए हैं, जिनमें रजाइयां और कंबल हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस इलाके में रहने वाले परिवारों को और 3,500 किट वितरित किए जाएंगे।

Related posts

पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम दाऊद, हाफिज सईद जैसे आतंकियों को किया बैन..

Rozy Ali

दिव्‍यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ सामाजिक न्‍याय मंत्री ने की बैठक

bharatkhabar

बकरीद से पहले घाटी में अलर्ट जारी, बड़े हमले की आशंका

Pradeep sharma