Breaking News दुनिया देश

दिव्‍यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ सामाजिक न्‍याय मंत्री ने की बैठक

australiya university student दिव्‍यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ सामाजिक न्‍याय मंत्री ने की बैठक
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय के कुलपति डंकन मासकेल के नेतृत्‍व में पांच सदस्‍यीय ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्‍ली में सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत से मुलाकात की। बैठक के दौरान दिव्‍यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए पिछले वर्ष नवम्‍बर में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के क्रियान्‍वयन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा में समझौते के तहत समुदाय आधारित समावेशी विकास कार्यक्रम, दिव्‍यांगता क्षेत्र में नेतृत्‍व प्रशिक्षण और शोध संबंधी विभिन्‍न गतिविधियां शामिल रहीं। मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय को समझौते के दायरे में विशेष गतिविधियां चलाने के लिए एजेंसी के रूप में चिह्न्ति किया गया है।

गहलोत ने सामुदायिक भागीदारी इत्‍यादि क्षेत्रों में दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवों के अध्‍ययन की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। ऑस्‍ट्रेलियाई पक्ष ने दिव्‍यांगता क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। ऑस्‍ट्रेलिया पक्ष ने उम्‍मीद जाहिर की कि समझौते के तहत चलने वाली गतिविधियों से दोनों पक्षों के लिए सीखने का अवसर उपलब्‍ध होगा।

इस चर्चा के दौरान दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव सुशकुंतला गामलिन और संयुक्‍त सचिव डॉ. प्रबोध सेठ भी उपस्थित थे। ऑस्‍ट्रेलियाई पक्ष से मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर क्षितिज कपूर, ऑस्‍ट्रेलिया-भारत संस्‍थान के सचिव और सीईओ प्रोफेसर क्रेग जेफ्री, सहायक उपकुलपति प्रो. मुथुपांडियन अशोक कुमार, दिल्‍ली में ऑस्‍ट्रेलिया उच्‍चायोग के काउंसलर डॉ. टिमोथी कैंडल और मेलबोर्न के नोसाल इंस्‍टीटयूट फॉर ग्‍लोबल हेल्‍थ के सहायक प्रोफेसर नाथन ग्रिल्‍स उपस्थित थे।

Related posts

Breaking News

शिवाजी के परिजन और राकांपा के सांसद उदयनराजे भोंसले भाजपा में शामिल

Trinath Mishra

Prophet Muhammad Controversy: कोलकाता पुलिस ने नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज की FIR

Rahul