featured दुनिया देश

बकरीद से पहले घाटी में अलर्ट जारी, बड़े हमले की आशंका

big terrorist attack, bakrid, ied, jammu and kashmir, army, police

घाटी में इन दिनों हालात बेहद ही संवेदनशील बने हुए हैं। लगातार आतंकी अपनी घटिया हरकतों को अंजाम देने की फिराक में घाटी में नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में अब एक और मामला सामने आया है। ऐसे में सुरक्षा ऐजेंसियों के पास खबर आई है कि ईद उल जुहा के समय आतंकी कश्मीर में बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकते हैं। सुरक्षाबलों के ठिकानों को आतंकी अपने निशाने पर ले सकते हैं।

big terrorist attack, bakrid, ied, jammu and kashmir, army, police
big terrorist attack on bakrid

वही बुधवार सुबह दक्षिणी कश्मीर को शोपियां सेक्टर में 2 अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। छानबीन करने पर पुलिस को पता लगा कि दोनों मृतक राजौरी के रहने वाले थे। लेकिन इस बीच पुलिस की तरफ से एक बताया गया कि मृतकों के शरीर पर से कोई भी जख्म के निशान नहीं पाया गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जैश ए मोहम्मद आतंकियों का समूह पुलवामा में पुलिस लाइन पर हमला करने के लिए कोई बड़ी योजना बना रहे हैं। जिसके लिए सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच इंटेलिजेंस विभाग को गुप्त सूचना मिली कि जेश ए मोहम्मद आतंकियों का संगठन कश्मीर में दाखिल हुआ है। इन ग्रुप में कई सारे आतंकियों के शामिल होने की खबर है। आतंकियों के संगठन को किसी कश्मीर में किसी बड़े हमले को अंजाम देने का कार्य सौंपा गया है।

Related posts

1 दिसंबर 2020 से बदलने वाले हैं ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर!

Hemant Jaiman

हजारों गांवों को मिले ग्राम सचिवालय, योगीराज में बदल रही है गांव की सूरत

Aditya Mishra

इंडोनेशिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट, विमान में पहले से ही थी खराबी

mahesh yadav