featured देश

Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

FO64dvJaQAELuYX Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

Goa CM Oath Ceremony || गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल हुई इसके बाद एक बार फिर से प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद (Goa CM Oath Ceremony) की शपथ ली। वह लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं। गोवा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह तालेईगो में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि मंत्रिमंडल में शामिल 8 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

FO7Ll8wakAIXLnl Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, रवि नायक, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंडे, गोविंद गौड़े, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कबराल और अतानासियो मोनसेरेट ने मंत्री पद की शपथ ली।

FO64dvHaQAA83oq Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

शपथ ग्रहण में शामिल हुए भाजपा के दिग्गज नेता

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शामिल हुए।

FO64dwpaIAcAV a Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

शपथ ग्रहण से पहले प्रमोद सावंत ने की मंदिर में पूजा अर्चना

शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रमोद सावंत ने मंदिर में पूजा अर्चना की उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोवा की लोगों की सेवा के लिए अपनी यात्रा जारी रखते हैं ईश्वर से प्रार्थना की।

FO6Fz2taIAIkhhu Goa CM Oath Ceremony: प्रमोद सावंत ने 8 मंत्रियों के साथ दुबारा संभाली गोवा की कमान

गोवा में जीत का क्या रहा आंकड़ा

गोवा की कुल 40 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई। जबकि 11 सीटों पर कांग्रेस सिमट गई। वही एमजीपी और आम आदमी पार्टी को दो-दो सीटें हासिल हुई। भाजपा ने एमजीपी के 2 विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों कि समर्थन से गोवा में सरकार बनाई।

Related posts

गुजरात : वेरावल में PM मोदी की रैली, सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, PM बोले प्रदेश को विकसित करना हमारा लक्ष्य

Rahul

NEET परिक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने पंजाब के नवदीप

Pradeep sharma

Delhi Covid Cases 2023: कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Rahul