featured देश

NEET परिक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने पंजाब के नवदीप

नवदीप NEET परिक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने पंजाब के नवदीप

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की तरफ से आयोजित NEET(नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) की परिक्षा का परिणाम आने का कई छात्रों को इंताजर था। ऐसे में उनके परिणाम आने के बाद सबके चेहरे पर मुस्कार ही आ गई। इस परिक्षा में पंजाब के होनहारों ने बाजी मारी है। परिक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने वाले छात्र भी पंजाब के ही बने हैं। पंजाब के मुक्तसर साहिब के नवदीप सिंह ने पूरे देश में इस परिक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है। उन्होंने 700 में से 697 अंक प्राप्त कर अपने साथ अपने परिवार वालों का भी नाम रोशन किया है। लड़कियों के वर्ग की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर हिसार की रहने वाली नितिका गोयल का नाम है जिन्होंने इस परिक्षा में 8वीं रैंक हासिल कर अपने साथ परिवार का नाम रोशन किया। नितिका गोयल ने 700 में से 690 अंक हासिल किए हैं।

नवदीप NEET परिक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने पंजाब के नवदीप

नवदीप से बात करने पर उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया है। उनका कहना है कि हर कदम पर उनके माता पिता ने उनका हाथ थामा है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। किसी भी समस्या में पड़ जाने के बाद उनके माता पिता ही उन्हें समस्या से बाहर निकालते हैं। उनका कहना है कि परिक्षा चाहे कोई भी हो उसे सफल बनाने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है और वो आत्मविश्वास उन्हें उनके माता पिता से ही मिला है। उनके माता पिता से बात करने पर पता चला की नवदीप शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहते है। उन्होंने बताया की 12वीं कक्षा की परिक्षा में नवदीप ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

इस परिक्षा में देशभर में टॉप करने वाले नवदीप के पिता गोपाल सिंह चड़ेवान गांव के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। नवदीप के माता एलआईसी में कार्यरत हैं। इसके अलावा उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई भी है जोकि 10वीं में पढ़ता है। वही महिला वर्ग में टॉप करके देशभर में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली नितिका गोयल मूल रूप से बठिंडा की रहने वाली हैं। उनके पिता बठिंडा जिले में खेतीबाड़ी विकास अफसर के पद पर तैनात हैं। नितिका की माता के बारे में बताया जाए तो वह सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में लेक्चरार के पद पर तैनात हैं।

Related posts

अखिलेश यादव ने अस्‍पताल पहुंच जाना पिता मुलायम सिंह यादव का हाल

Shailendra Singh

सीएम योगी : राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति, कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में हुई उपयोगी सिद्ध

Kalpana Chauhan

शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

Breaking News