featured उत्तराखंड राज्य

पेड़ पर चढ़े गुलदार से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल

Screenshot 2022 03 28 153908 पेड़ पर चढ़े गुलदार से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल

निज़ामुद्दीन शेख़ (संवाददाता) , उधम सिंह नगर में तेंदुए का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जो कि रुकने का नाम ही नही ले रहा है। जिसका खामयाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ता है । वही एक ताजा मामला बाजपुर जनपद से सामने आ रहा है। जहां हाल में ही एक खेत मे तीन गुलदार देखने को मिले थे। हालांकि अभी भी एक गुलदार पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया है। जो कि लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Screenshot 2022 03 28 153827 पेड़ पर चढ़े गुलदार से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में वन्यजीवों का आगमन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। आए दिन कहीं न कहीं क्षेत्र में गुलदार की दस्तक देखने को मिल सकती है। जिसके बाद लोगो को भारी खतरे का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला विधानसभा बाज़पुर के लुधपुरा क्षेत्र का है। जहां तेंदुए के गांव में घुसने से आसपास के क्षेत्रवासी परेशानी के दौर में आ चुके हैं। तेंदुए को ऊंचे लिपटिस के पेड़ों पर चढ़ते उतरते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

Screenshot 2022 03 28 153938 पेड़ पर चढ़े गुलदार से क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल

अब फार्म हाउसों में रखवाली के लिए रखे गए महंगे कुत्तों की जान भी जोखिम में बन आई है। जंगल से लगातार कट रही कीमती लकड़ी को बचा पाने में बिफल होते दिखाई दे रहें है। आबादी के बीच दर्जनों की संख्या में खुले घूम रहे खूंखार वन्यजीवो से जनता की सुरक्षा कर पाएंगे, इस को लेकर सभी में भारी संशय बना हुआ है।

Related posts

International Women Day Doodle: गूगल ने महिलाओं का किया सम्मान, डूडल के जरिए दिखाई नारी शक्ति की झलक

Neetu Rajbhar

लखीमपुर खीरी के बाद अब अंबाला में हुआ हंगामा

Kalpana Chauhan

करोड़ों की जमीन पर कबाड़ियों को बसाने वाले दो भाइयों का पर्दाफाश, जल्द होगी गिरफ्तारी

Aditya Mishra