featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती में होंगे शामिल

26 अगस्‍त से राष्‍ट्रपति कोविंद का चार दिवसीय यूपी दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में शामिल होंगे। हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पिछले एक साल से रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है, जिसके तहत दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: भरतपुर में बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर, 2 युवकों, 1 घायल

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते दिन देहरादून पहुंच चुके हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।

जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारियां
वहीं, कार्यक्रम को लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और उनकी तमाम समस्याओं को देखते हुए 25 साल पहले हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना हुई थी। आज भी दिव्य प्रेम सेवा मिशन न केवल कुष्ठ रोगियों की देखभाल कर रहा है, बल्कि उन्हें नया जीवन देने का काम कर रहा है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति होंगे शामिल
ऐसे में 26, 27 और 28 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर कर्मकांड की पूर्ण तिथि होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे।

Related posts

President in Lucknow: राष्ट्रपति के लिए राजभवन में हाई-टी व रात्रिभोज का आयोजन

Shailendra Singh

प्रयागराज: चेकिंग के लिए रोका तो भड़के ग्रामीण, सिपाहियों को जमकर पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती

Pradeep Tiwari

महाराष्ट्र में सियासी असमंजस बरकरार, संजय राउत ने बताया क्या है महाराष्ट्र फैक्टर

Rani Naqvi