Breaking News featured यूपी

प्रयागराज: चेकिंग के लिए रोका तो भड़के ग्रामीण, सिपाहियों को जमकर पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयागराज: चेकिंग के लिए रोका तो भड़के ग्रामीण, सिपाहियों को जमकर पीटा, दोनों अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज। प्रयागराज के कोहंडौर इलाके में बुधवार को चेकिंग के दौरान बवाल हो गया। चेकिंग के दौरान रोके जाने से नाराज तीन युवक सिपाहियों से उलझ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सिपाहियों को जमकर पीटा। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूपी पुलिस
बुधवार की रात कोहंडौर इलाके के मदाफरपुर गांव में रात को सिपाही रवि सिंह और राहुल कुमार गश्त पर थे। उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक लिया। चेकिंग के दौरान सिपाहियों की युवकों से बहस हो गई। इसके बाद वो बाइक लेकर गांव की तरफ भाग गए।

सिपाहियों ने युवकों का पीछा किया। गांव पहुंचने पर उन्हें गांव के लोगों ने घेर लिया। वहां बहस  के बाद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सिपाहियों पर हमले की सूचना मिलते ही कोहंडौर और कंधई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स ने किसी तरह गांववालों को शांत कराया। गांव की महिलाओं ने सिपाहियों पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है। दोनों सिपाहियों को उनके कब्‍जे से छुड़ाकर इलाज के लिए जिला अस्‍पताल पहुंचाया। डॉक्‍टरों ने दोनों सिपाहियों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कर लिया।

गांव में रात भर दबिश, हाथ नहीं आए आरोपी
सिपाहियों पर हमले के बाद पुलिस ने रात में गांव में दबिश दी। आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी चलती रही, मगर वो हाथ नहीं आए। अफसरों का कहना है कि पुलिस पर हमले की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आरोपियों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

छोटे से गांव की छोरी बनी 2017 की मिस वर्ल्ड, कर रही हैं हार्ट स्पेशलिस्ट का कोर्स

Rani Naqvi

सोनम, करीना ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए कराया फोटोशूट

mohini kushwaha

पायलट के सूझ-बूझ से आसमान में टकराते-टकराते बचे इंडिगो के दो विमान

mahesh yadav