featured दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा, रूस की सेना सहित सैन्य उपकरणों को पहुंचा भारी नुकसान

AAU438W Russia-Ukraine War: यूक्रेन का दावा, रूस की सेना सहित सैन्य उपकरणों को पहुंचा भारी नुकसान

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच जंग 21वें दिन में पहुंच चुकी है। इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, उसने रूस की सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है।

13800 सैनिकों को जान से मारे
इस जंग में 13800 सैनिकों को जान से मारने के अलावा रूस के कई सैन्य उपकरणों को भी बर्बाद कर दिया है। यूक्रेन में जंग के 21वें दिन भी कई जगहों से धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है।

दोनों देश शांति समझौता जल्द लेगा अंतिम रूप
उधर, रूस-यूक्रेन के बीच हो रही वार्ता को लेकर खबर सामने आई है कि दोनों देश शांति समझौते के एक हिस्से को जल्द ही अंतिम रूप दे सकते हैं वहीं, अंतरराष्ट्रीय अदालत ने रूस को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन पर हमला बंद करे।

टीवी चैनल ‘यूक्रेन 24 हैक
यूक्रेन के एक टीवी चैनल ‘यूक्रेन 24’ ने अपने हैक होने की बात कही है। चैनल ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ओर देश के लोगों से रूस के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील का फर्जी संदेश प्रसारित होने के बाद यह बात कही।

ये भी पढ़ें :-

Punjab News: राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी भेज सकती है राज्यसभा

Related posts

आज 1 बजे आंध्र प्रदेश से टकराएगा साइक्लोन मिचौंग, 110 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Rahul

बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता , अक्तूबर माह में बढ़ गई थोक महंगाई, यहां पहुंचे आंकड़ें

Rahul

जिसके घर में बंधक थी झारखंड के मांडर की सुनीता, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का था घर

Rani Naqvi