September 24, 2023 8:34 am
featured पंजाब

Punjab News: राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी भेज सकती है राज्यसभा

Harbhajan Singhs Punjab News: राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी भेज सकती है राज्यसभा

Punjab News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह राजनीति में उतर सकते हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी पंजाब से राज्यसभा में भेज सकती है। 41 वर्षीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी अभियान के दौरान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का एलान किया था। सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान दे सकते हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद भज्जी के नाम से मशहुर हरभजन ने ट्वीट करते हुए भगवंत मान को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, “आम आदमी पार्टी और हमारे नए मुख्यमंत्री बनने पर दोस्त भगवंत मान को बधाई। यह जानकर खुशी हुई कि वह भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं। यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है।”

राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त

बता दें कि पंजाब से चुने गए राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। इन सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है।

पंजाब में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है और जांच पड़ताल 22 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 मार्च तय की गई है। मतदान 31 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी।

Related posts

आज से 3 दिवसीय पंजाब दौरे पर राहुल गांधी

kumari ashu

जन्मदिन स्पेशल: डेनियल को डेट करते हुए इस बात को लेकर कन्फ्यूज थी सनी लियोन

Shubham Gupta

Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 2539 केस

Rahul