Breaking News दुनिया

पाकिस्तान में बाढ़ से 30 की मौत

floods पाकिस्तान में बाढ़ से 30 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। इस हादसे में कई लोग लापता भी हैं। चितराल जिले के महापौर माघफिरात हुसैन ने कहा कि बाढ़ की वजह से जिले में शनिवार रात को एक मस्जिद और 30 घर बह गए।

floods

मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस दौरान लोग मस्जिद में रमजान की नमाज अता कर रहे थे। चितराल नदी के उफान पर आने की वजह से बाढ़ आई।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बाढ़ की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई, 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 31 लापता हैं।

बचाव कार्यो के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और बचाव दलों को बुलाया गया है। महापौर का कहना है कि जिले में भारी बारिश की वजह से बचाव दलों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

फिर विवादों में आया राजस्थान का जेके लोन अस्पताल, एक दिन में गई 5 से ज्यादा नवजात बच्चों की जान

Shagun Kochhar

पंजाब में 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, 24 मार्च को सरकार करेगी बजट पेश

Vijay Shrer

उर्दू जगत के चर्चित साहित्यकार शम्सुर्रहमान फारुकी का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Aman Sharma