Breaking News दुनिया

पाकिस्तान में बाढ़ से 30 की मौत

floods पाकिस्तान में बाढ़ से 30 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। इस हादसे में कई लोग लापता भी हैं। चितराल जिले के महापौर माघफिरात हुसैन ने कहा कि बाढ़ की वजह से जिले में शनिवार रात को एक मस्जिद और 30 घर बह गए।

floods

मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस दौरान लोग मस्जिद में रमजान की नमाज अता कर रहे थे। चितराल नदी के उफान पर आने की वजह से बाढ़ आई।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बाढ़ की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई, 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 31 लापता हैं।

बचाव कार्यो के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और बचाव दलों को बुलाया गया है। महापौर का कहना है कि जिले में भारी बारिश की वजह से बचाव दलों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

UP: नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों पर योगी का डंका, बनाए गए चपरासी

Aman Sharma

व्लादिवोस्तक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के लिए किये कई समझौते व बनाया कई मसौदा

Trinath Mishra

तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

shipra saxena