Breaking News featured पंजाब राज्य

पंजाब में 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, 24 मार्च को सरकार करेगी बजट पेश

8fc12460 4551 11e7 ae7e b192f5497e3d पंजाब में 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, 24 मार्च को सरकार करेगी बजट पेश

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 20 मार्च से शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। वहीं सरकार वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 24 मार्च को अपना बजट पेश करेगी। सीएम अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई और फैसले किए गए हैं। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन 20 मार्च को पिछले दिनों दिवंगत हुए प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।  इसके बाद उसी दिन सुबह 11 बजे राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर का अभिभाषण होगा। पहले दिन सदन के दो सत्र होंगे।राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव 21 मार्च को पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी। इस प्रस्ताव पर दो दिनों तक बहस चलेगी।

8fc12460 4551 11e7 ae7e b192f5497e3d पंजाब में 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, 24 मार्च को सरकार करेगी बजट पेश

23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण सत्र नहीं चलेगा। वर्ष 2016-17 की भारत के कंपट्रोलर और ऑडीटर जनरल की रिपोर्टों, वर्ष 2016-17 के पंजाब सरकार के वित्तीय लेखा और वर्ष 2016-17 की विनियोजन लेखे की रिपोर्ट 24 मार्च को सदन में रखे जाने की संभावना है। वर्ष 2017-18 के लिए ग्रांटों के लिए अनुपूरक मांगों, वर्ष 2017-18 की ग्रांटों के लिए अनुपूरक मांगों पर विनियोजन बिल, वर्ष 2018-19 के बजट अनुमान भी 24 मार्च को पेश किये जाएंगे। बजट पर बहस 26 मार्च को शुरू होगी और यह अगले दिन भी जारी रहेगी। वर्ष 2018-19 के बजट पर बहस और वोटिंग, वर्ष 2018 -19 के लिए बजट अनुमानों संबंधी विनियोजन बिल और वैधानिक कामकाज 28 मार्च को होंगे। इसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

Related posts

कैसे रोडपति से करोड़पति बने रॉबर्ट वाड्रा, बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

Rani Naqvi

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

rituraj

देहरादून में फिर बढ़े कोरोना के केस, डीएम ने पत्र जारी करते हुए दिए सख्ती बरतने के निर्देश

Trinath Mishra