featured मनोरंजन

दुखद: मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, दक्षिण भारतीय फिल्मी जगत में शोक की लहर

kps tulsi दुखद: मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, दक्षिण भारतीय फिल्मी जगत में शोक की लहर

दक्षिण भारतीय फिल्मी जगत की प्रसिद्ध मलयालम अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार देर रात निधन हो गया है। 74 वर्षीय अभिनेत्री ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सास ली।

ललिता के परिवार में उनके अभिनेता-निर्देशक बेटे सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। उनकी शादी मलयालम फिल्म निर्देशक भारतन से हुई थी। जानकारी के मुताबिक, ललिता बीते काफी दिनों से बीमार थीं। कुछ समय पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था।

ललिता ने साल 1969 में के.एस सेतुमाधवन द्वारा निर्देशित ‘कुट्टुकुडुंबम’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ललिता ने अपने पूरे करियर में 550 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

ये भी पढ़ें :-

Bihar Corona Update: बिहार में मिले 90 नए कोरोना मरीज, 142 लोग हुए स्वस्थ

वहीं, ललिता ने अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वह कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने चार राज्य पुरस्कार जीते हैं और वह दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं।

Related posts

गलत इरादे से रोका गया मेरा प्रमोशनः दलबीर सिंह सुहाग

bharatkhabar

Lucknow: वित्त विभाग में फूटा ‘कोरोना बम’, विशेष सचिव सहित दर्जनों कर्मचारी आए चपेट में

Aditya Mishra

UP: इस महीने शुरू होगा गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य, सीएम योगी ने दिए निर्देश   

Shailendra Singh