featured बिहार हेल्थ

Bihar Corona Update: बिहार में मिले 90 नए कोरोना मरीज, 142 लोग हुए स्वस्थ

7nlaamrg mumbai Bihar Corona Update: बिहार में मिले 90 नए कोरोना मरीज, 142 लोग हुए स्वस्थ

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना केस लगातार घट रहे हैं। बीते दिन राज्य में कुल 90 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य 90 नए मरीज मिलने के साथ ही 142 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, इन मामलों में सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं। बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 507 हो गई है।

इन जगहों पर मिले कोरोना केस
अरवल में एक, बांका में दो, बेगूसराय में एक, भोजपुर में पांच, बक्सर में तीन, दरभंगा, ईस्ट चंपारण और गया में एक-एक मरीज मिला है. कटिहार में आठ, किशनगंज में एक, लखीसराय में एक, मधेपुरा में चार, मधुबनी में तीन, मुजफ्फरपुर में दो और नालंदा में तीन नए केस मिले हैं।

वहीं सबसे अधिक पटना में 25 मरीज मिले हैं। पूर्णिया में चार, रोहतास में एक, सहरसा में सात, समस्तीपुर में पांच, सारण में दो, शेखपुरा में एक, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में दो, सुपौल में एक और वैशाली में चार नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

बिहार में 24 घंटे में 142 लोगों ने दी कोरोना को मात
स्वास्थ्य विभाग बिहार की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 142 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि राज्य में अब तक 8,17,040 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1,38,278 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 90 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें :-

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 205 नए कोरोना केस, मौत का आंकड़ा शून्य

Related posts

मैंने और प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है: राहुल गांधी

Rani Naqvi

जानलेवा कोरोना वायरस के कारण रद्द हुए टोक्यो ओलंपिक खेल 2020

US Bureau

51 दिनों बाद कश्मीर घाटी से हटा कर्फ्यू, राजनाथ सर्वदलीय टीम के साथ करेंगे दौरा

shipra saxena