featured यूपी

जानिए क्यों शुरू होने से पहले ही विदेशी सड़कों पर होगा इस पार्क का प्रचार, क्या है वजह ?

medical data जानिए क्यों शुरू होने से पहले ही विदेशी सड़कों पर होगा इस पार्क का प्रचार, क्या है वजह ?

यमुना अथॉरिटी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पार्क का काम शुरू करने से पहले विदेशों में उसका प्रचार करेगी। देश की सड़कों पर भी इस पार्क का प्रचार किया जाएगा।

यह भी पढ़े

 

जल्द शुरू होगी पहले चरण की रैपिड रेल सेवा, यात्रियों को जाम से मिलेगी निज़ात

मेडिकल डिवाइस पार्क नाम की यह योजना यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे शुरू होनी है। इसके पीछे अथॉरिटी की मंशा है कि पार्क में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आएं। प्रचार-प्रसार के लिए अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है।

HUB Medical Equipment 425x240 1 जानिए क्यों शुरू होने से पहले ही विदेशी सड़कों पर होगा इस पार्क का प्रचार, क्या है वजह ?

विधानसभा चुनाव होते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा । केन्द्र सरकार ने पार्क की डीपीआर पर मुहर लगा दी है। यमुना अथॉरिटी की 72वीं बोर्ड बैठक में भी इस पर मुहर लग गई है।

medical data जानिए क्यों शुरू होने से पहले ही विदेशी सड़कों पर होगा इस पार्क का प्रचार, क्या है वजह ?
आपको बता दें कि यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए 350 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। पहले फेज में 100 एकड़ जमीन पर निर्माण किया जाएगा। पार्क में एक हजार से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के 89 प्लाट होंगे। नॉर्थ इंडिया के इस दूसरे मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए केन्द्र सरकार भी अनुदान देगी।

खुशखबरी: लखनऊ में एरा मेडिकल कॉलेज ने शुरू किया पोस्ट कोविड ओपीडी
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लैटेड फैक्ट्री कॉन्सेप्ट से ऐसे कारोबारी भी कारोबार शुरु कर सकते हैं जिनके पास कम पूंजी है। ज़मीन खरीदने और फैक्ट्री बनवाने से लेकर उसका स्ट्राक्चर तक तैयार कराने लायक लागत नहीं है। ऐसे में फ्लैटेड फैक्ट्री कॅन्सेप्ट बहुत ही काम आता है। इसके तहत अपने काम के हिसाब से फैक्ट्री में पहले से तैयार फ्लोर किराए पर लेकर काम शुरु किया जा सकता है।

HUB Medical Equipment 425x240 1 जानिए क्यों शुरू होने से पहले ही विदेशी सड़कों पर होगा इस पार्क का प्रचार, क्या है वजह ?
मेडिकल डिवाइस पार्क में कारोबार करने के लिए पहले से निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना होगा। शर्त पूरी करने के बाद ही आवेदक को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। सबसे पहले तो यह कि आवेदन करने वाली कंपनी का फार्मा में रजिस्ट्रेशन हो। कंपनी वर्ल्ड लेवल की होनी चाहिए,या फिर कंपनी पहले से ही इस फील्ड में काम कर रही हो। मेडिकल डिवाइस पार्क में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ-साथ रेडियोलॉजिकल डिवाइस भी बनाई जाएंगी।

Related posts

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर भूख प्यास से तोड़ा महिला ने दम, चादर हाटकर जगाता रहा बच्चा

Shubham Gupta

मायानगरी में बारिश का कहर, बीएमसी की खुली पोल

Rani Naqvi

उत्तराखंड के नए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह

Neetu Rajbhar