featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए केस, 206 मौतें, संक्रमण दर 1.93%

India Corona cases last 24 hours Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए केस, 206 मौतें, संक्रमण दर 1.93%

Coronavirus India Update || देश में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार धीरे होती नजर आ रही है। हालांकि अभी भी देश में कोरोना का खतरा बरकरार है। वहीं कुछ राज्यों में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीरे हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए मामले दर्ज किए गए है। 

कोरोना संक्रमण दर में फिर गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव रेट 1.93% हो गया है। 

2 लाख के करीब हुए सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,02,131 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 37,901 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,21,24,284 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.75 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.75 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,31,087 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 76.01 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में  206 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 

Related posts

सैनिकों को मारने और हमारे जमीन छीनने के बाद पीएम मोदी तारीफ क्यों कर रहा चीन: राहुल गाँधी

Rani Naqvi

सबंध बनाने से पहले खासतौर पर रखें यें ध्यान

mohini kushwaha

अगले सत्र से बदल जाएगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

Rahul srivastava