featured देश

अगले सत्र से बदल जाएगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

Prakash jawdekar अगले सत्र से बदल जाएगा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पैटर्न

नई दिल्ली। कई दिनों से सुर्खियों में रहे सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न मे बदलाव के संकेत मिल गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अगले सत्र से पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। इलाहाबाद के लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा निकेतन के स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे जावडेकर ने बताया कि लगातार इस बात की सहमति बनती रही है कि सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जाना चाहिए, इसपर निर्णय लेते हुए सरकार अगले सत्र से इसमें बदलाव के बारे में सोच रही है।
Prakash jawdekar

नियमों में बदलाव से ऐसा होगा पैटर्न- 10वीं में बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। छात्रों में 10वीं मे फेल होने का कोई डर नहीं है जिससे वे पढ़ाई भी नहीं करते हैं, ऐसा भी पाया गया है कि 10वीं में बोर्ड की परीक्षा ना देने वाले छात्र सीधे तौर पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्वयं को अस्वस्त नहीं पाते हैं, छात्रांे पर से 12वीं परीक्षा के इस दवाब को खत्म करने और शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर मंत्रालय यह फैसला ले सकती है। यहां आपको यह भी बता दें कि सीबीएसई ही एकमात्र ऐसा बोर्ड है जिसमें 10वीं की परीक्षा अनिवार्य नहीं है।

Related posts

श्रीनिवास की मां ने ट्रंप नीति पर उठाए कई सवाल

shipra saxena

एमएनपी कराना हुआ अब और आसान, 2 दिन में पोर्ट हो जाएगा मोबाइल नंबर

mahesh yadav

50 से अधिक आठ लाख बुजुर्गो को लगेगा कोरोना टिका

sushil kumar