featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामले का आंकड़ा 41.94 करोड़ के पार

यूपी में नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का प्रसार, जानिए वजह  

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 41.94 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 58.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.30 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 18 फरवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 78,274,553 मामले सामने आ चुके हैं वही 931,504 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 42,754,315 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 510,413 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 27,940,119 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 642,156 तक पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 26 जनवरी 2021 को कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। उसके बाद 14 अगस्त 2021 को कोरोना मामले बढ़कर 20 करोड़, 26 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 30 करोड़ के के पार हो गए थे। और अब यह मामला 41.94 करोड़ के पार हो चुका है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो मैक्सिको में 314,128, पेरू में 208,622, रूस में 336,299, इंडोनेशिया में 145,622, यूके में 160,784, इटली में 152,282, कोलंबिया में 137,586, ईरान में 134,420, फ्रांस में 137,143 और अर्जेंटीना में 124,924 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

गोवर्धन: राधाकुंड में मनाया गया गोपीनाथ प्रभु का प्राकट्योत्सव, दूध, दही, घी से हुआ अभिषेक

Saurabh

मुरादाबादः हवस की भेंट चढ़ी 4 साल की मासूम, 24 घंटे तक कार्रवाई के नाम पर आश्वासन देती रही पुलिस

Shailendra Singh

भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को मानता हूं पाकिस्तानी: सिंह

Vijay Shrer